हनुमान जी प्रसन्न होने पर क्या संकेत देते हैं:

What signals does Hanuman ji give when he is happy?

हनुमान जी प्रसन्न होने पर क्या संकेत देते हैं:

महाबली वीर हनुमान (Mahabali Veer Hanuman) जी की पूजा लगभग भारत के सभी घरों में होती है। क्योंकि महावीर हनुमान को संकट हरण (Sankat Haran Hanuman) एवं मंगल करण (Managal Karan Hanuman) के नाम से भी जाना जाता है।

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में पूजा पाठ (Puja-Path) एकमात्र ऐसा साधन है जिससे हमारे मन को असीम शांति प्राप्त होती है। हर व्यक्ति अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूजा पाठ को अपने नैतिक कार्यों का एक अभिन्न अंग बना चुका है।

मुख्य रूप से सनातन धर्म के अनुयाई पूजा पाठ तथा भगवान की भक्ति को लेकर सुदृढ़ रहते हैं, अपने जीवन के बाधाओं को दूर करने के लिए , तथा जीवन में खुशियां स्थापित करने के लिए भक्ति को साधन मानते हैं।

संकटमोचन की पूजा (Sankatmochan's worship)

भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को भोग में तुलसी पत्ता अत्यधिक प्रिय है, साथ ही उन्हें सिंदूर का लाल रंग भी पसंद है। महाबली वीर हनुमान जी (Mahabali Veer Hanuman) अपने भक्तों से जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं, जो भक्त नियमित रूप से भगवान हनुमान की पूजा (Hanuman ji ki puja) करता है तथा अपने मन में पूरी श्रद्धा रखते हुए कभी छल कपट या द्वेष की भावना नहीं आने देता है उससे महाबली हनुमान जी सदैव प्रसन्न रहते हैं।

हनुमान जी के आशीर्वाद के संकेत (Signs of Hanuman ji's blessings)

जब भगवान हनुमान आपसे प्रसन्न होते हैं तो इसका संकेत आपको स्वयं ही मिलने लगता है। इन्हीं संकेतों से आप समझ सकते हैं कि महावीर जी की कृपा आप पर बनी हुई है।

भगवान हनुमान के प्रसन्न होने के निम्नलिखित संकेत है:

•    हाथों में मंगल रेखा साफ दिखाई देगी जिसका अर्थ है कि घरेलू कार्यों में उत्पन्न विघ्न दूर होंगे।
•    घर के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार का रोग या पीड़ा नहीं होगी ।
•    कुंडली में सूर्य और बुध का एक ही जगह पर उपस्थित होना तथा दशम भाव में मंगल का होना भी हनुमान जी की कृपा प्रदर्शित करता है।

•    यदि भक्त किसी शुभ कार्य की शुरुआत करता है तो उसे सफलता प्राप्त होती है तथा उसका मन हर्षित होता है ‌।
•    आपके अच्छे स्वास्थ्य से आप स्वयं ही महसूस करेंगे कि आपके घर पर भगवान की कृपा बनी हुई है।

 

Purab Pashchim विशेष - 

Hanuman Chalisa  |   Shiv Chalisa   |   Hanuman Ji   |  Ganesh Chalisa 

Ganesh Aarti   |   Lakshmi Aarti   |   Hanuman Aarti   |   Vishnu Chalisa   

Panchmukhi Hanuman   |   Pracheen Hanuman Temple  

Sankat Mochan Hanuman Mandir    |   Hanuman Jayanti   

Hanuman Chalisa Benefits   |    Hanuman Ji 12 Name

 

  • Share:

0 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Format: 987-654-3210

फ्री में अपने आर्टिकल पब्लिश करने के लिए पूरब-पश्चिम से जुड़ें।

Sign Up