महाबली वीर हनुमान (Mahabali Veer Hanuman) जी की पूजा लगभग भारत के सभी घरों में होती है। क्योंकि महावीर हनुमान को संकट हरण (Sankat Haran Hanuman) एवं मंगल करण (Managal Karan Hanuman) के नाम से भी जाना जाता है।
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में पूजा पाठ (Puja-Path) एकमात्र ऐसा साधन है जिससे हमारे मन को असीम शांति प्राप्त होती है। हर व्यक्ति अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूजा पाठ को अपने नैतिक कार्यों का एक अभिन्न अंग बना चुका है।
मुख्य रूप से सनातन धर्म के अनुयाई पूजा पाठ तथा भगवान की भक्ति को लेकर सुदृढ़ रहते हैं, अपने जीवन के बाधाओं को दूर करने के लिए , तथा जीवन में खुशियां स्थापित करने के लिए भक्ति को साधन मानते हैं।
भगवान हनुमान के प्रसन्न होने के निम्नलिखित संकेत है:
• हाथों में मंगल रेखा साफ दिखाई देगी जिसका अर्थ है कि घरेलू कार्यों में उत्पन्न विघ्न दूर होंगे।
• घर के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार का रोग या पीड़ा नहीं होगी ।
• कुंडली में सूर्य और बुध का एक ही जगह पर उपस्थित होना तथा दशम भाव में मंगल का होना भी हनुमान जी की कृपा प्रदर्शित करता है।
• यदि भक्त किसी शुभ कार्य की शुरुआत करता है तो उसे सफलता प्राप्त होती है तथा उसका मन हर्षित होता है ।
• आपके अच्छे स्वास्थ्य से आप स्वयं ही महसूस करेंगे कि आपके घर पर भगवान की कृपा बनी हुई है।
Purab Pashchim विशेष -
Hanuman Chalisa | Shiv Chalisa | Hanuman Ji | Ganesh Chalisa
Ganesh Aarti | Lakshmi Aarti | Hanuman Aarti | Vishnu Chalisa
0 Comments:
Leave a Reply