हनुमान जयंती २०२३

हनुमान जयंती २०२३

हनुमान जयंती २०२३ (Hanuman Jayanti 2023 Date, Day, Shubh Muhurt): 

हनुमान जयंती, शब्दों से ही तात्पर्य स्पष्ट है। वह दिन जिसे श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्म-तिथि के रूप में मनाया जाता है। यह एक हिन्दू पर्व है और वर्ष में दो बार मनाया जाता है। जिसमें से वर्ष का पहला हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) चैत्र मास (अँग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल का महीना) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और दूसरा हनुमान जन्मोत्सव कार्तिक मास (अँग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नॉवेम्बर का महीना) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। 

वर्ष २०२३ में वर्ष का पहला हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2023 Date, Day) का पर्व दिनांक ६ अप्रैल २०२३, गुरूवार को मनाया जाएगा। यदि चैत्र पूर्णिमा तिथि की बात करें तो हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरम्भ दिनांक ५ अप्रैल २०२३, बुधवार की सुबह ०९ बजकर १९ मिनट पर हो रहा है और इसका समापन ०६ अप्रैल २०२३, गुरूवार की सुबह १० बजकर ०४ मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार यह पर्व ०६ अप्रैल २०२३, गुरूवार को मनाया जाएगा। यदि शुभ मुहूर्त की बात करें तो हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त ६ अप्रैल २०२३ को सुबह ०६ बजकर ०६ मिनट से ०७ बजकर ४० मिनट तक रहेगा।

इस दिन हनुमान मंदिरों में बहुत ही धूमधाम से हनुमान जन्म-उत्सव मनाया जाता है। भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में इस दिन भक्त-जन दूर-दूर से हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। इस दिन राम जन्म-भूमि अयोध्या में बहुत ही अलग रौनक होती है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त-जन दूर-दूर से अयोध्यावासियों के साथ हनुमान-जन्म का उत्सव मनाने आते हैं। हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी यहाँ नौ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इन दिनों में अलग-अलग भाँति के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे, श्रीरामचरितमानस का पाठ, सुन्दर-काण्ड का पाठ, सीता-राम का कीर्तन और साथ ही भंडारे का प्रबंध भी किया जाता है।

हनुमान जयंती २०२४ (Hanuman Jayanti 2024 Date, Day, Shubh Muhurt): 

हनुमान जयंती, वह दिन जिसे श्रीराम भक्त हनुमान जी (Shri Ram Bhakt Hanuman) के जन्म-तिथि के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है और यह पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है। जिसमें से वर्ष का पहला हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanmotsav) चैत्र मास (अँग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल का महीना) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और दूसरा हनुमान जन्मोत्सव कार्तिक मास (अँग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नॉवेम्बर का महीना) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है।

वर्ष २०२४ में वर्ष का पहला हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2024 Date, Day) का पर्व दिनांक २३ अप्रैल २०२४, मंगलवार को मनाया जाएगा। यदि चैत्र पूर्णिमा तिथि की बात करें तो हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरम्भ दिनांक २३ अप्रैल २०२४, मंगलवार की सुबह ०३ बजकर २५ मिनट पर हो रहा है और इसका समापन २४ अप्रैल २०२४ की सुबह ०५ बजकर १८ मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार यह पर्व २३ अप्रैल २०२४, मंगलवार को मनाया जाएगा।

Read more: हनुमान जी प्रसन्न होने पर क्या संकेत देते हैं?

  • Share:

0 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Format: 987-654-3210

फ्री में अपने आर्टिकल पब्लिश करने के लिए पूरब-पश्चिम से जुड़ें।

Sign Up