अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)

Akshaya Tritiya 2023

अक्षय तृतीया २०२३ (Akshay Tritiya 2023 Date, Day, Shubh Muhurt):

वर्ष २०२३ में हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023), दिनांक २२ अप्रैल २०२३, शनिवार को है।  तृतीया तिथि का आरम्भ दिनांक २२ अप्रैल २०२३ की सुबह ७ बजकर ४९ मिनट पर होगा और तिथि का समापन दिनांक २३ अप्रैल २०२३ की सुबह ७ बजकर ४७ मिनट पर होगा। दिनांक २२ अप्रैल को पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय सुबह ७ बजकर ४९ मिनट से दोपहर १२ बजकर २० मिनट तक है। अक्षय तृतीया के अवसर पर आभूषण सोना या चाँदी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त का समय दिनांक २२ अप्रैल २०२३ की सुबह ७ बजकर ४९ मिनट से दिनांक २३ अप्रैल २०२३ की सुबह के ५ बजकर ४८ मिनट तक है।    

इसके अतिरिक्त हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर ६ प्रकार के शुभ योग बन रहे हैं जो निम्न हैं: 

१) त्रिपुष्कर योग: दिनांक २२ अप्रैल २०२३ को सुबह ५ बजकर ४९ मिनट से सुबह के ७ बजकर ४९ मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। 
२) आयुष्मान योग: दिनांक २२ अप्रैल २०२३ को सूर्य उदय के समय से लेकर सुबह के ९ बजकर २६ मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। 
३) सौभाग्य योग: सौभाग्य योग का समय दिनांक २२ अप्रैल की सुबह के ९ बजकर २५ मिनट से दिनांक २३ अप्रैल की सुबह के ८ बजकर २१ मिनट तक रहेगा।  
४) रवि योग: रवि योग का समय दिनांक २२ अप्रैल २०२३ की सुबह ११ बजकर २४ मिनट से दिनांक २३ अप्रैल की सुबह के ५ बजकर ४८ मिनट तक रहेगा। 
५) सर्वार्थ सिद्धि योग: दिनांक २२ अप्रैल २०२३ की रात के ११ बजकर २४ मिनट से अगले दिन २३ अप्रैल २०२३ की सुबह के ५ बजकर ४८ मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग का समय रहेगा।  
६) अमृत सिद्धि योग: अमृत सिद्धि योग का समय भी दिनांक २२ अप्रैल की रात के ११ बजकर २४ मिनट से आरंभ होगा और २३ अप्रैल की सुबह के ५ बजकर ४८ मिनट तक रहेगा।

Read more: अक्षय तृतीया का महत्त्व and अक्षय तृतीया पूजा विधि (Akshaya Tritiya Puja Vidhi)

  • Share:

0 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Format: 987-654-3210

फ्री में अपने आर्टिकल पब्लिश करने के लिए पूरब-पश्चिम से जुड़ें।

Sign Up