अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi)

Anant Chaturdashi

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi)

वैदिक कलेंडर के भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) के अनंत स्वरूप और माता लक्ष्मी (Laxmi Mata) रक्षा सूत्र अर्पित कर उसे बांधने की पूजा को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) या अनंत चौदस कहा जाता है। 

क्यों मनाया जाता है यह पर्व (Why is this festival celebrated)

रोग-दोष एवं अन्य व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए एवं समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना के लिए अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का व्रत एवं पूजन किया जाता है। मान्यता है कि लम्बे समय से बीमार चले आ रहे व्यक्ति तथा गृहक्लेश से जूझ रहे परिवार को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का व्रत एवं पूजन अवश्य करना चाहिये। इससे उनकी समस्त समस्याएं दूर हो जातीं हैं एवं धन-वैभव एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ऐसा वर्णन आता है कि महाभारत (Mahabharat) से पूर्व जब पाण्डव द्यूत क्रीड़ा में सारा राजपाट गंवा कर वनवास काल में वन में तरह-तरह के कष्ट भोग रहे थे तब भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) ने युधिष्ठिर को अनन्त चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) व्रत एवं पूजा करने को कहा था तब सभी पाण्डवों ने यह व्रत एवं पूजा करके अनन्तसूत्र धारण किया था। इससे उनके सभी संकट दूर हो गये थे।

कब है अनंत चतुर्दशी  (When is Anant Chaturdashi)

इस वर्ष अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का पर्व 28 सितम्बर, 2023 को मनाया जायेगा। वैदिक पंचांगों के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी 27 सितम्बर, 2023 को रात्रि 10 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी और यह 28 सितम्बर, 2023 की शाम को 6 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। चूंकि अनंतचतुर्दशी का पर्व दोपहर में मनाया जाता है इसलिये 28 सितम्बर, 2023 को यह पर्व मनाया जायेगा। क्योंकि उदयातिथि के कारण पूरे दिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) रहेगी।

पूजा का शुभ मुहूर्त  (Auspicious time of puja)

उदयातिथि होने के कारण 28 सितम्बर, 2023 को यह पर्व दिन भर मनाया जा सकता है लेकिन पंचांग में दिये गये शुभ मुहूर्त का समय प्रात:काल 6 बजकर 12 मिनट से लेकर संध्या के 6 बजकर 49 मिनट तक है। 

ऐसे करें व्रत एवं पूजा (Do fast and worship like this)

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन सबसे पहले प्रात:काल उठकर स्नानादि नित्यकर्म से निवृत होकर व्रत करने वाले श्रद्धालु को व्रत करने का संकल्प लेना चाहिये। पुराणों में व्रत एवं पूजन करने का संकल्प पवित्र नदियों एवं सरोवरों के किनारे लेने का विधान है लेकिन आज के युग में यदि नदी व सरोवर की व्यवस्था न हो सके तो अपने घर के पूजा घर में साफ-सफाई करने के बाद वहीं पर संकल्प लेकर व्रत शुरू करें। 

व्रत के दो विधान हैं (There are two rules of fasting)

पहला विधान यह है कि आप दिन भर के लिए व्रत करें और किसी ब्राह्मण को भोजन करायें एवं रात को पूजा के बाद व्रत का पारण करें।
दूसरा विधान यह है कि व्रती रोगादि किसी कारण से यदि दिन भर का व्रत न करना चाहे तो पूजन तक कुछ न खाये और पूजन के बाद ब्राह्मण एवं आचार्य को भोजन कराने के बाद भोजन ग्रहण कर सकता है।

पूजा कैसे करें  (How to do puja)

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन सर्वप्रथम अपने पूजा घर अथवा पूजा के स्थान को साफ सफाई के साथ शुद्ध कर ले। इसके बाद वहां पर रंगोली बनाकर श्रीगणेशजी (Bhagwan Shri Ganesh) को स्थापित करें। इसके बाद पूजास्थल पर कलश स्थापित करे। इसके साथ शेषनाग की शैया पर लेटे विष्णु भगवान (Bhagwan Vishnu) की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। उनके समक्ष 14 गांठों वाला अनंता यानी रक्षा सूत्र रखें। उस अनंतरक्षा सूत्र को ऊँ अनन्ताय नम: मंत्र से अभिमंत्रित करते हुए अनंत भगवान की गंगाजल, शुद्धजल, पंचामृत, रोली, कुमकुम, चंदन, पुष्प, सुगंधित धूप, फल, मेवा, मिष्ठान आदि से पूजा करें। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर परिवार में जितने लोग हैं, सभी के लिए एक-एक अनंता यानी रक्षा सूत्र भगवान के समक्ष रखें। पूजा के उपरांत इस रक्षा सूत्र को पुरुष अपनी दाहिनी भुजा एवं महिलाएं अपनी बायीं भुजा पर धारण करें।

  • Share:

0 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Format: 987-654-3210

फ्री में अपने आर्टिकल पब्लिश करने के लिए पूरब-पश्चिम से जुड़ें।

Sign Up