भारत में धार्मिक त्योहारों को लेकर प्रत्येक व्यक्ति के अंदर अच्छा उत्साह देखने को मिलता है। पूरे वर्ष भर में मनाये जाने वाले हर एक त्योहार के आने पर उसकी तैयारियां एवं त्योहार मनाए जाने का जोश सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
हमारे धार्मिक त्योहारों में से एक त्योहार है महाशिवरात्रि (Maha Shivratri)। भारतवर्ष में शिव भक्तों की संख्या अनगिनत है, इसी के परिणाम स्वरूप मासिक शिवरात्रि से लेकर महाशिवरात्रि तक की पूजा पूरे धूमधाम से की जाती है।
महाशिवरात्रि दिनांक ( Mahashivratri date)
वर्ष 2023 में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पावन पर्व 18 फरवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन सभी भक्त अपनी श्रद्धा एवं समृद्धि के अनुसार शिवजी की पूजा का आयोजन करेंगे या उसमें हिस्सा लेंगे।
इस दिन के संबंध में भगवान शिव के विवाह से जुड़ी कथाएं प्रचलित है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था, अतः इसी के उपलक्ष में हम महाशिवरात्रि का त्योहार मनाते हैं।
वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि के विषय में कहा गया है कि इस दिन भगवान शिव के क्रोध को शांत करने के लिए माता पार्वती ने उपवास रखकर विधि विधान से महाशिवरात्रि की पूजा आरंभ की थी, तभी से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यह पूजा की जाती है।
ध्यान देने योग्य बातें
महाशिवरात्रि के दिन उपवास रखने तथा पूरी श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ (Bhagwan Bholenath) की पूजा करने से वे अवश्य प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोवांछित इच्छाएं पूरी करते हैं। पूजा के लिए आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि पूजा में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक अति आवश्यक होता है एवं पूजन सामग्री में पवित्र नदी का जल, धतूरा, बेलपत्र, शहर, घी, जनैव इत्यादि वस्तुएं अवश्य शामिल करनी चाहिए ।
Also read - महाशिवरात्रि पूजा and महाशिवरात्रि कब है?
0 Comments:
Leave a Reply